ट्रेन में टॉयलेट की सारी गंदगी मुसाफिर के ऊपर गिरी, बिलासपुर राजधानी की घटना

News

भारतीय रेलवे से जुडी एक बेहद ही परेशानी खाड़ी करने वाली खबर सामने आई है| भारतीय रेलवे दिनबदिन अच्छी होने के दावे करे जा रहे है और रेलवे में सुधार लाने की बाते कही जा रही है| लेकिन जब ऐसी घटनाये सामने आती है तो हमें अजीब लगता है की दावे कुछ अलग किये गए थे और सच्चाई कुछ और निकलकर आ रही है| ऐसी ही एक घटना रेलवे के टॉयलेट से जुडी सामने आ रही है|

आपकी जानकारी के लिए बतादे की रेलवे में टॉयलेट की समस्या बहोत पुरानी है| इस समस्या को सुलाजाने के लिए रेलवे ने नए टॉयलेट की सुविधा शुरू करी है जिसका नाम बायो टॉयलेट रखा गया है| रेलवे का दावा है की बायो टॉयलेट से रेलवे में गन्दगी बहोत कम होगी और दुर्गन्ध से बचा जा सकेगा| बायो टॉयलेट यात्रिओ को अच्छी सुविधा देने के लिए लोंच करा गया है और उसे हर ट्रेन में लगाने की बात भी कही जा रही है|

लेकिन इस बायो टॉयलेट से जुडी एक बेहद ही अजीब घटना सामने आई है| शुक्रवार को जब एक महिला नागपुर से नै दिल्ली आ रही थी तब यह घटना घटित हुई है| जब महिला टॉयलेट का इस्तेमाल करने पहुची और इस्तेमाल करने के बाद फ्लश का बटन दबाया वैसे ही टॉयलेट की साड़ी गन्दगी पम्प होकर महिला पर आकर गिर गई थी| यह अजीब घटना सुबह करीब 9 बजे घटित हुई थी|

यह घटना बिलासपुर राजधानी के B10 कोच में घटी है| परिवार राजधानी एक्सप्रेस से नै दिल्ली और वहासे वैष्णोदेवी जा रहा था| लेकिन जब यह घटना घटी तब परिवार सदमे में आ गया था| परिवार ने शिकायत पुस्तिका मांगी लेकिन ट्रेन में वह उपलब्ध नहीं थी तो परिवार ने उसकी शिकायत दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाकर करी थी| ऐसी घटना सामने आना रेलवे के लिए एक सर्मिदगी जैसा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *