टोल टैक्स से मिल गई मुक्ति! आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी

News

महंगी गाडी से लेके प्रेटोल के दाम से तो लोग परेशान थे ही, साथ मे टोल टेक्स सफर को और महँगा कर देता था. अच्छे रोड सबको पसंद इ मगर टोल टेक्स देना किसी को पसंद नही! टोल टेक्स पैसे के साथ साथ चालक का समय भी बर्बाद करता हे ऐसे मे बडी बडी कतारे किसी को भी परेशान क रने काफी हे. इन सब के बिच सर्कार आम आदमी के लिए खुशखबरी लेके आयी हे.

आपको बता दे की यह टोल फ्री रायसेन कस्बे से राहातगढ से सागर होते हुए गैरतगंज-बेगमगंज होते हुए 101 किलोमीटर लंबे मार्ग पर वाणिज्यिक वाहनों से ही टोल वसूला जाएगा. यानि की ट्रक, लोडिंग वेहिकल जैसे गाड़ियों से टोल लिया जायेगा मगर आम जनता के लिए इसे मुफ्त कर दिया जायेगा. यह आदेश एमपीआरडीसी ने टेडर तैयार कर जारी कर लिए हे.

महंगाई के बिच यह फैसला आम नागरिक को काफी रहत दे सकता हे. सरकार के निर्देश पर अब सिर्फ कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना पडेगा। इस रास्ते पर कार, जीप और यात्री बसों समेत निजी वाहनों को टोल टैक्स से छूट देने का फैसला किया गया था. अब यहाँ नए सिरे से टेंडर बनाया जायेगा जिसमे व्यावसायिक वाहन का ही टोल टेक्स वसूला जायेगा.

इसके आलावा आप जिस भी शहर मे गाव मे रहते हे उसके 60 किलोमीटर के दायरे मे आ रहे टोल टेक्स फ्री हो सकते हे. इससे रोजाना गांव से शहर जाते लोगजो टोल टेक्स पे कर रहे हे उनको बडी राहत मिल सकती हे. महंगाई के बिच सरकार ऐसा कोई फैसला लेती हे तो इससे आम आदमी को बेहद फायदा हो सकता हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *