टाटा इस कंपनी में खरीद रही बड़ी हिस्सेदारी, खबर सुन शेयरों पर टूटे निवेशक, लगातार 6 दिन से अपर सर्किट में स्टॉक

News

टाटा ग्रुप की एक कंपनी का शेयर पिछले 6 दिनों से अपर सर्किट पर चल रहा है| पिछले केवल 6 दिनों में टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने अपने निवेशको को 21% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है| बुधवार के दिन भी कंपनी के शेयर में 5% के उछाल के साथ अपर सर्किट पर चल रहा है| हम बात कर रहे है तेजस नेटवर्क कंपनी की| 31 मार्च को कंपनी का शेयर 426 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो बढ़कर 518 रुपये तक पहुच गया है|

तेजस नेटवर्क में आई इस तेजी की वजह आख़िरकार क्या है? दरअसल कंपनी ने सांख्य लेब्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है| तेजस नेटवर्क्स ने जबसे सांख्य लेब्स प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी खरीदने की बात अहि है उसी दिन से तेजस नेटवर्क्स के शेयर में तेजी देखनेको मिल रही है| फ़िलहाल ताजस नेटवर्क के पास सांख्य लेब्स प्राइवेट लिमिटेड में 35.60% की हिस्सेदारी मौजूद है|

तेजस नेटवर्क्स ने सांख्य लेब्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 64.40% शेयर खरीदने की बात कही है| यह डील तकरीबन 283.94 करोड़ रुपये की होने वाली है| सांख्य लेब्स प्राइवेट लिमिटेड सेमी कंडक्टर की कंपनी है| यह अधिग्रहण आनेवाले 90 दिनों के अन्दर पूरा हो जाएगा| तेजस नेटवर्क्स को भारत में निर्मित 5G रोलआउट से लाभ भी मिलने वाला है| इससे तेजस नेटवर्क्स के शेयर में लगातार खरीदारी हो रही है|

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक, विजय केडिया के पोर्टफोलियो में तेजस नेटवर्क्स के शेयर मौजूद है| केडिया के पास कंपनी के करीबन 39 लाख शेयर मौजूद है| जो कंपनी का 3.42% होता है| शेयर बाजार के अन्य विशेषज्ञों का मानना है की तेजस नेटवर्क और सांख्य लेब्स प्राइवेट लिमिटेड की इस डील की वजह से कंपनी के शेयर में आने वाले दिनों मेभी उछाल देखनेको मिलेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *