घर बैठे इंटरनेट की मदाद से कमा सकते हे 25000 से 30000 रुपये, करना होगा यह आसान काम

Informational News

आज जहा हजारो लाखो लोग बेराजगार हे वही कुछ लोग आसानी से घर बैठे ही 20000 से 30000 रुपये कमा लेते हे. ऑनलाइन या इंटरनेट से हो सके ऐसे कही काम हे जिसमे कम निवेश या थोडी सी समज से आप हजारो रुपये कमा सकते हे.

आपने देखा होगा की आपके आसपास कही लोग IT कम्पनी मे जॉब कर रहे होगे और वर्क फ्रॉम होम यानी की घर से ही काम कर के लाखो मे तनख्वा ले रहे होंगे. यह कुछ ऐसा ही हे. ऐसे कही छोटे मोटे काम ऑनलाइन मिल जाते हे जिसमे आसानी से अच्छी कमाई हो सकती हे. आइये जानते हे ऐसे ही क्कुह काम.

मार्केट रिसर्च एनालिस्ट: इस काम मे आपको प्रोडक्ट के रिव्यु लेके कम्पनी को देने होते हे. आज के वक्त मे इस काम की भारी डिमांड हे. यह आप किसी कम्पनी के लिए फ्रीलॅनसर के तौर कर सकते हे या अपना बिसनेस सेट करके कर सकते हे. इसके लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट, क्वालिटी और रेट में कस्टमर्स की राय जानकर डाटा देना होता है. जिससे वह कम्पनी अपने प्रोडक्ट मे सुधार कर सके.

पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर: इस काम के लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट हे तो हो गया आपका काम. इसमे आप छोटे से लेके बडी कंपनी को पर्सनल फिनांस एडवाइस दे सकते हे. इसमें आपको क्लाइंट से मिलना, ट्रैवलिंग और मीटिंग अटेंड करना हो सकता हे मगर इसमे आसानी से आप अछि कमाई कर सकते हे.

डाटा एंट्री, फ्रीलॅनसर साइट्स पे कही तरह की डाटा एंट्री जॉब होती हे. अगर आपको ऐसा ही कोई कॉन्ट्रैक्ट मिलता हे तो वर्ड्स या पगेस पर काफी अच्छी कमाई हो सकती हे. यह काम हाउस वाइफ से लेके कोई भी कर सकता हे. इसमे कॉपी पेस्ट से लेके वर्ड टाइपिंग, और कंटेंट लिखने के कही काम रहते हे. जिए कर आप आसानी से कमाई कर सकते हे.

ऑनलाइन अकाउंटेंट: आज GST आने के बाद अकाउंट की अहमियत बेहद बढ गई हे ऐसे मे छोटी दुकान से लेके बडे बिसनेस अपने फाइनेस को मैनेज करने के लिए अक्काउटेट रखते हे. यह ऑफलाइन यानि की ऑफिस जॉब या ऑनलाइन यानि की फ्रीलॅनसर काम भी दिया जाता हे. ऐसे मे अकॉउंटट घर बैठे ही ऐसी दुकानों का हिसाब रख टेक्स चेक कर अच्छी सर्विस देके पैसे कमा सकता हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *