घर के एक कमरे से शुरू करे यह बिजनेस, 5 लाख रुपये तक की होगी मोती कमाई, सरकार दे रही है 40% तक की सब्सिडी

Informational

कोरना के समय में कई लोगोने अपनी नौकरी से हाथ धो दिया है| ऐसे में कई लोग सोच रहे है की, नौकरी के साथ साथ दूसरी आय भी जरुरी होती है| आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया बताने जा रहे है, जिसको आप नौकरी के साथ साथ कर सकते है| आप इसको एक छोटी सी जगह से शुरू कर सकते है और नौकरी से साथ साथ दूसरी साइड इनकम शुरू कर सकते है|

हम बात कर रहे है, मशरूम के व्यवसाय की| इस व्यवसाय में पैसे कमाने की गुंजाईश काफी है और मार्किट भी इसका बढ़िया है| आपको बतादे की मशरूम उगाने के लिए खेत की जरुरत नहीं पड़ती है| इसको आप छोटी सी जगह में उगा सकते है ओत अपना खुदका कारोबार शुरू कर सकते है| इसको उगाने के लिए खुली जगह की जरुरत नहीं होती है, आप इसको 4 दिवारी में उगा सकते है|

मशरूम की काफी डिमांड भारतीय बाजार में देखनेको मिल रही है| इसकी डिमांड विदेश मेभी काफी है, इसका निर्यात भी बहोत किया जाता है| मशरूम शेहत के लिए बहोत लाभकारी होता है, इसके लिए आजकल इसकी डिमांड बहोत ज्यादा बढ़ गई है| इसको आप 50 हजार से 1 लाख रुपये लगाकर बिजनेस शुरू कर सकते है और अच्छीखासी आय पैदा कर सकते है|

मशरूम की खेती को करने के लिए आपको एक छोटीसी ट्रेनिंग लेनी होगी| आप इसकी ट्रेनिंग अपने नजदीकी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से ले सकते है| इसको लेने के बाद आपको अपने घर से मशरूम उगाने की शुरुआत करनी है| प्रति वर्ग मीटर में आप 10 किलो मशरूम का उत्पादन ले सकते है| अगर आपके पास 40×30 की जगह है तो आप 3 3 फिट चौड़ी रेंक बनाकर इसमें मशरूम उगा सकते है|

मशरूम की विकासदर 12.9% के आसपास है| अगर आप 100 वर्ग फुट के एरिया में इसे उगाना शुरू करते है तो सालाना आपको 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है| इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए अपनि नजदीकी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का संपर्क करे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *