कंपनी ने दिया ऑफर, तीसरा बच्चा पैदा करने पर 11 लाख नकद और 1 साल की छूटी

Informational News

जहा भारत मे जनसंख्या बढना एक मुश्केली या मुसीबत या चिंता या चर्चा का विषय बना हुआ है! वही दुनिया मे कुछ ऐसे भी देश ही जहा जनसंख्या कम होना या बुजुर्गो की संख्या मे बडातरी होना चिंता का विषय बना हुआ है। जापान और यूरोप के कुछ देश जनसंख्या और यूवाओ की कम तादात से जूझ रहे हे, वही इस श्रेणी मे अब चीन भी आ गया हे। चीन मे बढती बुजुर्गो की संख्या और युवा की कमी चिंता जनक बनी हे।

जैसा कि हम जानते ही चीन मे दुनिया की सबसे ज्यादा लोग रहते है। ऐसे मे चीन ने अपने कानूनों मे बदलाव करके 1 बच्चा और 2 बच्चे जैसे कडे नियम लागू किए थे जिससे जनसंख्या कंट्रोल मे रखी जाए। इस कानून का नतीजा ऐसा हुआ की आज चीन मे यूवाओ के सामने बुजुर्गो की संख्या बढता जा रही हे। ऐसे मे अब चीन की सरकार ने अपने कानूनो मे बदलाव किया हे और तीसरे बच्चे के लिए अनुमति दे दी ही।

नियम के बदलाव के बावजूत लोगो मे तीसरे बचे के लिए उत्सुकता या दिलचस्पी नही दीख रही। ऐसे मे चीन की कुछ कपनिया अपने कामदारो को अच्छी ऑफर दे रहे हे। ऐसी ही एक कंपनी की ऑफर आज कल बेहद वायरल हो रही हे। जनसंख्या से परेशान देश आज जनसंख्या बढाने पर भार देता नजर आ रहा हे।

कुछ कंपनी तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए साल साल भर की छुट्टी वो भी तनख्वा के साथ। तो कुछ कंपनी नकद राशी दे रही हे। बैजिंग दैबीनोग टेक्नोलॉजी ग्रुप के कर्मचारियों को तीसरा बच्चा पैदा करने पर ११ लाख रूपिए दिए जा रहे हे। वही महिला कर्मचारी को 1 साल की और पुरुष कर्मचारी को 9 महीने की छुट्टी दी जा रही हे। इसके अलावा पहला बच्चा पैदा करने पर 3.5 लाख दूसरा बच्चा पैदा करने पर 7 लाख रूपिए दिए जा रहे हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *