इस स्टॉक मे जिसने भी किया था निवेश वह बन गया मालामाल, सिर्फ 1 लाख रुपये को 9 महीने में बनाए 67.5 लाख रुपये

Informational News

कोरोना की दूसरी लहर में बाजार में बहोत गिरावट देखनेको मिली थी, जैसे जैसे दूसरी लहर कम हुई वैसे वैसे बाजार ने बाउंस बेक करा था| बाजार के वापिस पटरी पर आनेसे कई कंपनियो ने अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया था| एक कंपनी ऐसी है जिसने दूसरी लहर के बाद बाजार में अपना लिस्टिंग करवाया था, और केवल 9 महीनो में अपने निवेशको को करोडपति बना दिया है|

जब यह कंपनी BSE में लिस्ट हुई तब इसकी इश्यु प्राइस 100 से 102 रुपये की थी| 1200 शेयरों के लोट के साथ आईपीओ की न्यूनतम निवेश की रकम 1,22,400 रुपये रखी गई थी| आज यह शेयर करीब 8500 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है| कंपनी के शेयर ने 5750% का रिटर्न केवल 9 महीनो के भीतर दे दिया है|

हम बात कर रहे है EKI Energy Services कंपनी के बारेमे| जब यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ तब 40% के लिस्टिंग गें के साथ लोंच हुआ था| तब उसकी शुरूआती कीमत 140 रुपये थी और लिस्टिंग के दिन यह शेयर 147 रुपये पर बंध हुआ था| आज इसकी कीमत 8576 रुपये के आसपास की है|

पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 22.50% का रिटर्न दिया है| 1 महीने पहले कंपनी का शेयर 5400 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, आज यह शेयर 9900 रुपये तक पहुच गया था| केवल 1 महीने की अवधि में कंपनी के शेयर ने 80% का रिटर्न दिया है| पिछले 6 महीनो में कंपनी के शेयर ने 1350% का रिटर्न दिया है|

अगर किसीने इस कंपनी में एक हफ्ते पहले 1 लाख रुपये का निवेश करा होता तो आज उसके 1.22 लाख गन गए होते| 1 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश करा होता तो आज 1.80 लाख रुपये बन गए होते| अगर किसीने 6 महीने पहले निवेश करा होता तो आज 1 लाख रुपये के 14.50 लाख रुपये बन गए होते|

ऐसे ही अगर किसीने 9 महीने पहले इस कंपनी ने 147 रुपये पर निवेश करा होता तो आज उस निवेशक के 1 लाख रुपये के 67.50 लाख रुपये बन गए होते| और अगर किसीको यह शेयर अलोट हुआ होता तो आज उसके पास 1.19 करोड़ रुपये बन गए होते|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *