इन 5 स्टॉक्स ने पिछले महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर किया माला माल, क्या अभी जारी है तेजी

Informational

शेयर मार्केट दिन-ब-दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है| पिछले कुछ सालों से शेयर मार्केट ने अपने निवेशकों को इतना रिटर्न दिया है कि किसी और जगह  उतना  रिटर्न नहीं मिल सकता| कुछ ऐसे शेर भी है जिन्होंने 1 साल में अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है| कुछ ने तो  अपने निवेशकों का पैसा सिर्फ 1 महीने में डबल कर दिया है| शेयर मार्केट  अपने नए हाइट्स बनाएं है|  सेंसेक्स 54000 की ऊंचाई को छू गया है और निफ्टी ने भी 16000 की सपाटी को क्रोस किया है| आज हम आपको ऐसी पांच कंपनियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 1 महीने में अपने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है|  जुलाई महीने में इन पांच कंपनियों में बहुत अच्छी तेजी देखी गई है| तो आइये जानते है इन 5 कंपनियों के बारे में|

Margo Finance

कहा से कहा पंहुचा: जुलाई में 9.78 रुपये से 26.73 रुपये पंहुचा.

कितना रिटर्न दिया: एक महीने में 173% रिटर्न दिया.

आज शेर की किमत: आज इसकी कीमत 30.90 रुपये है.

Goodluck India

कहा से कहा पंहुचा: जुलाई में 105.10 रुपये से 287.45 रुपये पंहुचा.

कितना रिटर्न दिया: एक महीने में 173.50% रिटर्न दिया.

आज शेर की किमत: आज इसकी कीमत 322 रुपये है.

Binayat Tax Processor

कहा से कहा पंहुचा: जुलाई में 453.60 रुपये से 1202.70 रुपये पंहुचा.

कितना रिटर्न दिया: एक महीने में 165% रिटर्न दिया.

आज शेर की किमत: आज इसकी कीमत 1277.65 रुपये है.

Geeta Renewable Energy

कहा से कहा पंहुचा: जुलाई में 40 रुपये से 203.85 रुपये पंहुचा.

कितना रिटर्न दिया: एक महीने में 156% रिटर्न दिया.

आज शेर की किमत: आज इसकी कीमत 272.35 रुपये है.

Unison Metals

कहा से कहा पंहुचा: जुलाई में 30 रुपये से 71.85 रुपये पंहुचा.

कितना रिटर्न दिया: एक महीने में 163% रिटर्न दिया.

आज शेर की किमत: आज इसकी कीमत 105.95 रुपये है.

आप भी एक अच्छी अनालिसिस करके अपने पैसो को शेर मार्किट में लगाकर अछिखासी कमाई कर सकते हो. शेर मार्किट में पैसे लगाने से पहले कीसी विशेषज्ञ अवश्य ले| शेयर मार्केट में पैसे लगाना बहुत रिस्की होता है|  इसीलिए निवेश करने से पहले जिस किसी भी कंपनी में आप निवेश करना चाहते हो| उस कंपनी की पूरी जानकारी हासिल करें और उसके बाद ही अपने मेहनत की कमाई को उस कंपनी में निवेश करें|

इस तरह की जानकारी हर रोज पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और इस लेख को अपने मित्रों और परिजनों के साथ शेयर करना ना भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *