आ रही Jeep की सबसे किफायती सब-कॉम्पैक्ट SUV, सॉनेट, नेक्सॉन और ब्रेजा को देगी टक्कर

Informational News

भारतीय बाजारों में सब कोम्पेक्ट SUV गाडियों की मांग काफी बढ़ गई है| फिलहाल भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कोम्पेक्ट SUV गाडियों में हुंडई वेन्यु, किआ सोनेट, मारुती की ब्रेजा, महिंद्रा XUV300 और टाटा की नेक्सोन है| इन सभी गाडिओ में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है| ऐसे में इन सभी गाडियों को एक और प्रतिद्वंधि मिलने जा रहा है|

अमेरिकी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Jeep, भारतीय बाजार में अपने सब कोम्पेक्ट SUV लोंच करने जा रही है| कंपनी 7 सीटर Meridan SUV के साथ इसे लोंच करने जा रही है| मिडिया रिपोर्ट के मिताबिक, माना जा रहा है की कंपनी अपनी सब कोम्पेक्ट SUV को आने वाले साल की शुरुआत में भारत में लोंच करेगी| अभीतक कंपनी ने अपनी इस आने वाली कार के नाम के बारे में जानकारी नहीं दी है|

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jeep कंपनी की यह कोम्पेक्ट SUV कोमन मोड्यूलर प्लेटफोर्म पर तैयार करी जायेगी और इसमें 1.2 लीटर का दमदार इंजिन भी दिया जाएगा| यह इंजिन करीब 100 bhp का पावर जनरेट करेगा| मार्किट में ऐसी भी बात चल रही है की यह गाडी ओल विल ड्राइव के साथ आने वाली है, जोकि इस सेगमेंट की सबसे पहली कर बनने वाली है|

अभी तक कंपनी ने इसके डिजाईन और इंटीरियर परसे पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन ऐसी खबरे मिल रही है की इसमें AWD सिस्टम होगी, LED DRLs भी होंगे| इसके साथ साथ स्पोर्टी ब्लेक क्लेंडिंग, एलॉय विल्स और LED टेल लैंप भी दिए जायेगे|

कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है की, कंपनी इसको देश की सबसे किफायती कोम्पेक्ट SUV कार के रुपमे लोंच करने जा रही है| इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये होगी और इसका टॉप मॉडल 13 लाख रुपये तक में मिल जाएगा|

एसी रोचक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *