अब FACEBOOK देगा LOAN, अगर बिसनेस के लिए चाहते है लोन तो ये है आपके लिए सुनहरा मौका

Informational

 

नौकरिया कम हो गई है| नौकरी मिलना आसन भी नहीं है| इसमे कोइना कोई रास्ता हो ढूँढना ही होता है पैसे कमाने के लिए| अगर नौकरी नहीं है तो लोग कारोबार शुरू करने की और देख रहे है| लेकिन कारोबार चालू करने के लिए पैसो की आवश्यकता होती है, जो हर किसीके पास नही होते| कई लोगो को इसके लिए लोन लेनी पड़ती है| लेकिन लोन भी बेंक कई कागजात देखकर ही आपको देता है| अगर आपके पास कागजात नहीं होते है तो आपको लोन नहीं मिलता| इसे में आपके लिए एक खुश खबरी है| आपको बिजनेस करने केलिए इसी लोन मिलेगी जिसमे कोलेटरल की जरुरत नहीं है और आपको सिर्फ 5 दिन में लोन मिल जायेगी|

जी हा, आपने सही पढ़ा है| आपको इसी लोन जल्द ही मिलने वाली है| दुनिया की सबसे बड़ी सोसियल मिडिया कंपनी और वेबसाईट फेसबुक अब छोटे कारोबारों के लोए लोन देनेकी योजना लेकर आ रही है| Facebook ने छोटे और मध्यम कारोबारियो के लिए “Small Business Loans Initiative” शरु किया है| इस योजना के तहत Facebook 5 लाख से लेकर 50 लाख तक की लोन देगा|

यह योजना अभी देश के 200 शेहरो में शरु करी जायेगी| इस योजना को सफल बनाने के लिए कंपनी ने Indifi से करार करा है| यह कंपनी छोटे और मध्यम कारोबार को लोन देने का बिजनेस करती है| अजित मोहन जो की Facebook India के VP और MD है उन्होंने कहा है की “इस लोन को पाने के लिए कोई कोलेटरल नहीं देना होगा| यह लोन केवल 5 दिन में पास हो जायेगी और इसकी व्याज दर 17 से 20 प्रतिशत रहेगी|”

उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा था की “अगर कोई महिला इस योजना का लाभ लेती है तो उसे व्याज दर में 0.2% की छुट दी जायेगी|” फेसबुक ने छोटे और मध्यम कारोबार को सपोर्ट करने के लिए यह योजना चालू करी है| फेसबुक द्वारा विश्व में सबसे पहले भारत मेही यह योजना चालू करी जायेगी|

इसी रोचक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *