अब 12 वाट LED बल्ब मिलेगा मात्र 10 रुपये में! जानिए पूरी स्कीम और लाभ उठाने की अंतिम तारीख

Uncategorized

सरकार LED बल्ब केवल 10 रुपये में बेच रही है, वह भी 12 वोट के LED बल्ब| आपको शायद यकीं नहीं होगा, लेकिन यह सच है| सरकार ने CESL कंपनी के साथ मिलकर बहोत कम दामो में लोगो को LED बल्ब मुहैया करवाने के लिए ग्राम उजाला योजना का लोकार्पण किया है| सरकार हर घर को 5 LED बल्ब दे रही है, जिसमे 7 से 12 वोट के LED बल्ब शामिल है|

आपकी जानकारी के लिए बतादे की सरकार ने इस योजना को अभी बिहार, उत्तरप्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्णाटक और तेलंगाना राज्यों में शुरू करी है| संभावना यह है की आगे यह योजना अन्य राज्यों मेभी शुरू हो सकती है| अगर आप इन राज्यों में रह रहे है तो जल्दी से ग्राम उजाला योजना का लाभ उठाये| यह योजना 31 मार्च, 2022 तक शुरू रहने वाली है|

CESL कंपनी केम्प लगाकर इस योजना का विस्तार कर रही है| अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते है तो जल्दी से आपको CESL कंपनी द्वारा लगाये केम्प तक पहुचना है और 10 रुपये लेकर बल्ब लाना है| आप इस बल्ब को खरीदकर घर पर लगवाते है तो आपको बहोत ज्यादा बिजली में फायदा मिलेगा|

अब आप सोच रहे होंगे की सरकार ऐसा क्यों कर रही है? सरकार को इससे क्या फायदा मिलने वाला है? आपको हम बतादे की पीले रंग के बल्ब 100 से 200 वोट के होते है और यह बल्ब उसके 10 वे भागसेभी कम बिजली का इस्तेमाल करते है| जिसके कारण एक अनुमान है की सालाना 72 करोड़ यूनिट बिजली की बचत होगी और सरकार को इससे तक़रीबन 250 करोड़ रुपये का फायदा इलेगा|

इसके अलावा जब यह बलब इस्तेमाल होंगे तो बिजली की खपत भी कम हो जाएगी और बिजली को उत्पन्न करने के लिए इस्तेमाल हो रहे कोयले और पानी कीभी बचत हो जायेगी| जिसके करण पर्यावरण को बहोत ज्यादा फायदा मिलेगा और पर्यावरण में कार्बन की संख्या में कमी आएगी| इसीलिए सरकार अनुरोध कर रही है की जल्दी जाकर अपने घर के लिए 5 LED बल्ब लाये और जल्द से जल्द अपने घरमे लगवाये|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *