अगले हफ्ते ओपन होगा Paytm का IPO, जानें- कितनी हो सकती है कमाई

Informational News

पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में IPO का बोल बाला बढ़ गयी है| क्यों की कई कंपनी के IPO ने बहोत अच्छा पैसा कमाकर दिया है| ऐसे में अब तक का सबसे पड़ा IPO आ रहा है| यह Paytm का IPO है, ऐसा माना जा रहा है की यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा| Paytm IPO 8 नवम्बर से खुलने वाला है और 10 नवंबर तक चलेगा| 18 नवंबर को इस्ला शेयर मार्किट में लिस्टिंग होगा|

Paytm IPO के बारे में पूरी जानकारी

कंपनी ने शेयर की प्राइस बिड 2080 से 2150 रुपये प्रति शेयर रखी है| एक लोट में 6 शेयर दिए जायेंगे| रिटेल निवेशक को कमसे कम 1 लोट के लिए आवेदन कर सकते है, यानी की 6 शेयर के लिए| e लोट की कीमत 12,900 रुपये होगी| रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 15 लोट के लिए आवेदन दे सकते है, जिसकी कीमत 1,93,500 रुपये होती है|

Paytm ने अपनी आईपीओ का आकर बढ़ाने की सोची है| अब आईपीओ 18,300 करोड़ रुपयों का होगा| कंपनी ने इससे पहले 16,600 करोड़ रुपयों के आईपीओ का फैसला किया था| इससे पहले कोल इण्डिया का आईपीओ सबसे बड़ा निकाला गया था| कोल इण्डिया ने अपने आईपीओ से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे|

ग्रे मार्किट में Paytm IPO की कीमत 135 रुपये कही जा रही है| इसका मतलब यह होता है की आईपीओ की कीमत के 135 रुपये अतिरिक्त का फायदा| ग्रे मार्किट में Paytm IPO के एक शेयर की कीमत 2285 रुपये बोली जा रही है|

देश में Paytm IPO के लिए बहोत इत्साह देखनेको मिल रहा है| आपको बतादे की FY19 में Paytm ने 4212 करोड़, FY20 में 2468 करोड़ रुपये और FY21 में 1655 करोड़ रुपये का Paytm ने नुकसान किया था| फिर भी कंपनी के आईपीओ के लिए इतना उत्साह बाजार में देखनेको मिल रहा है|

एसी जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *