अगले दो महीनों में 30 कंपनियां ला सकती हैं IPO, 45,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

Informational News

इस साल वित्तीय वर्ष में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जिन्होंने अपना आईपीओ लॉन्च किया और फंड रेइस किया। अब सभी कंपनियां खुद को शेयर मार्केट में लिस्टिंग करा कर आईपीओ के द्वारा अपने फंड जनरेट कर रही है। काफी सारी भारतीय कंपनियों ने अपने अपने आईपीओ लॉन्च किए और सक्सेसफुली अपने फंडरेज किया।

इस साल लगभग 40 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए कुल 64270 करोड रुपए हासिल किए हैं। इस साल जोमैटो के IPO को मिली जबरदस्त सफलता के बाद सभी कंपनयोमे अपने IPO को लांच करने के उत्साहित है। खबर आ रही है कि अक्टूबर-नवंबर में पब्लिक ऑफर लाने वाली कंपनियों की लंबी कतार है। सभी कंपनियों में सबसे ज्यादा संख्या टेक्निकल कंपनियों की है। लगभग 30 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनियां लगभग ₹45000 से अधिक का फंड हासिल करने की योजना बना रही है।

आदित्य बिरला सन लाइफ का आईपीओ 29 सितम्बर, 2021 को आ रहा है जिसके द्वारा कंपनी 2778 करोड रुपए जुटाना चाहती है। अक्टूबर-नवंबर में सबसे बड़ा आईपीओ जोकि पॉलिसी बाजार का रह सकता है जो कि 6017 करोड रुपए तक का हो सकता है।  इसके सिवा नायिका जोकि एक लाइफस्टाइल प्रोडक्ट कंपनी हैं उसका आईपीओ 4000 करोड़ रुपये तक का आने की खबर हैं। इसके आलावा मोबिक्विक सिस्टम्स, सुप्रिया लाइफ साइंसेज ,स्टर लाइट  पावर और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसी कंपनियों का पब्लिक ऑफर आ सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *