सोने की कीमत अब 7500 रुपये सस्ती, यहां जानें 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Informational News

शादियों का सीजन हैं और लोग जमकर सोने चांदी की खरीददारी कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन को जहां सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है वहीं चांदी नरमी के साथ कोरोबार कर रही है।इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशनकी बेवसाइट के मुताबिक आजसोना 90 रुपये की तेजी के साथ 48698 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 48608 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी की बात आकर तो आज चांदी 497 रुपये की नरमी के साथ 64562 रुपये प्रति किलो पर खुला। चांदी पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 64941 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना 197 रुपये की तेजी के साथ 48446 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है। वहीं चांदी 123 रुपये की गिरावट के साथ 64683 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

आपको बतादे की इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 7502 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में  56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15418 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

आज के 24 कैरेट सोना का भाव देखे तो 48698 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा हैं, वही 23 कैरेट वाला सोना 48503 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा हैं। 22 कैरेट वाला सोना 44607 रुपये प्रति 10 ग्राम पे वही 18 कैरेट वाला सोना 36524 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28488 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *