सस्ते मे घर खरीदने का शानदार मौका, जानिए किस योजना में क्या होने जा रहा फायदा

News

घर खरीदना हर मिडल क्लास परिवार का सपना होता हे. ऐसे मे पिछले कुछ सालो से सर्कार भी घर खरीदने मे मदद कर रही हे. ऐसे ही योजना यानि की केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना और दीनदयाल अंत्योदय योजनाये हे. जिसे इस साल समाप्त किया जाना था. मगर अब खबर आ रही हे की इस योजना मे अवधि को बढाया गया है। आइये जानते हे पूरी डिटेल्स

सस्ते घर का सपना पूरा करने के लिए अब कही राज्यो मे यह अवधि 6 महीना तो कही 2024 तक इसकी अवधि बढा दी गई हे ऐसे न्यूज़ हे! मगर गोवेर्मेंट की तरफ से आखरी अपडेट मे 31 मार्च 2022 बताया गया हे. यह दोनों योजनाएं 31 मार्च को समाप्त हो जाने वाली थी, खबरों की माने तो इसे 2024 एक्सटेंड किया जा सकता हे. 2015 मे शरू मे तकरीबन 2 करोड घर बनाये गए हे. जिसे सस्ते दरो पे दिए गए हे. इसके आलावा दीनदयाल अंत्योदय योजना नेशनल अर्बन लिवलीहुड मिशन के तहत भी योजना शरू की गई हे. यह योजना को भी छह माह के लिए बढ़ा दी गई है। इसके तहत लोन लेने पर सब्सिडी मिलती है। एबी की नौ प्रतिशत की दर पर लोन लिया है तो सात प्रतिशत खरीदार को चुकाने होंगे और बचे दो प्रतिशत केद्र सरकार से सब्सिडी मिलती हे.

प्रधानमंत्री आवास योजना मे आपको होम लोन पे सब्सिडी दी जाती हे. सब्सिडी के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्जेज नहीं लगते हे. योजना के लिए सालाना आय 6 लाख से कम होनी चाहिए साथ ही माकन खरीदने के लिए महिला भागीदारी जरुरी हे. इसके आलावा यह सब्सिडी गांव मे नहीं दी जाती इसके लिए आपको सिटी या अर्बन एरिया मे घर होना चाहिए। लोन का टेनियर 20 साल का रहा तो पूरी सब्सिडी मिलती हे. इसके आलावा यह फर्स्ट ओनरशिप यानि की आपका पहला घर होना चाहिए।

इस सब्सिडी के तहत आपको 267280 रुपये तक की सब्सिडी मिलती थी. इस योजना के तहत मकान का कार्पेट एरिया 645 sq ft से ज्यादा नहीं हिना चाहिए। अपने जहा से लोन लिया हे वह बैक या हाउसिग फाइनेस होनी चाहिए. अगर आप lig केटेगरी मे आते हे तो आपको 6 लाख की न्यूनतम लोन लेनी होगी. उत्तराखंड मे यह योजना ६ मास के लिए बडा दी गई हे. यानि की अगले 6 महीने तक सस्ते घर ख़रीदे जा सकेंगे। यह योजना की अवधि कब और कितनी बढ़ाई जाएगी इसके लिए केंद्र सर्कार से पुफ्ता खबर नहीं हे! मगर जल्द हे इसके बारे मे बडे न्यूज़ आ सकते हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *