शेयर : Tata ग्रुप की इस कंपनी ने खूब बरसाया पैसा, 50 हजार रु बना दिया 2.90 करोड़ रु

Informational News

शेयर बाजार में पैसे निवेश करना बहोत सोचा समजा कदम होना चाहिए| कई बार ऐसा होता है की आपके लगाये हुए पैसे कुछ ऐसी कंपनी में निवेश हो जाते है जो आपको अच्छा रिटर्न देने में असमर्थ होती है| लेकिन अच्छी कंपनी खोज कर उसमे निवेश करना बहोत लाभकारी साबित होता है| आपको बतादे की एक ऐसी ही कंपनी ने अपने निवेशको के 50 हजार रुपये को 2.9 करोड़ रुपये बना दिया है. यानि की १ लाख के ५ करोड बना दिए.

हम बात कर रहे है टाटा ग्रुप के टाइटन की, इस कंपनी ने पिछले 23 सालो में अपने निवेशको के पैसो पर बेहद ही अच्छा रिटर्न दिया है| अच्छी कंपनी में निवेश करने के बाद आपको इंतजार तो करना ही पड़ता है, लेकिन उसके बाद जो रिटर्न आपको मिलता है वह लाजवाब होता है|

टाइटन कंपनी ने पिछले 23 सालो में करीब 58,000% का रिटर्न अपने निवेशको को दिया है| जिसने भी 23 साल पहले इस कंपनी में निवेश किया होगा तो उसको 581 गुना रिटर्न मिल रहा होता| इसके हिसाब से अगर किसीने 50 हजार रुपये टाइटन कंपनी में 23 साल पहले निवेश किये होते तो आज वह 2.9 करोड़ रुपये बन गए होते|

1 जनवरी 1999 को टाइटन के शेयर की कीमत 4.27 रुपये थी| पिछले 10 सालो मेभी कंपनी ने बहोत अच्छा रिटर्न दिया था| कंपनी के शेयर ने पिछले 10 सालो में 1100% का रिटर्न दिया है| जिसने इसमें 10 साल पहले निवेश किया होगा उनको आज 11 गुना ज्यादा रिटर्न मिलगा| जिसने 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो 11 लाख रुपये मिल रहे होते| कंपनी का मार्किट केप 2.2 लाख करोड़ रुपये है| अभी कंपनी के शेयर की कीमत 2485 रुपये है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *