रात में करे यह उपाय ओर आपका घर बन जायेगा मां लक्ष्मी का निवास स्थान।
अगर आप चाहते हैं मां लक्ष्मी आपके घर हमेशा करे निवास तो आपको करने होंगे यह छोटे से उपाय।
मां लक्ष्मी को धन की देवी भी कहा जाता है। लोग तरह तरह के उपाय करके लक्ष्मी जी की आराधना करते हे जिससे उनके घर पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे। आज हम ऐसे ही एक उपाय के बारे में जानेंगे जिससे लक्ष्मी जी आपके घर पे हमेशा निवास करेंगी।
यह उपाय आपको रात के 9 बजे से 11 बजे तक कभी भी कर सकते हे। इससे एकांत में करना सही माना गया हे।
— शुक्रवार को रात में घर के पवित्र स्थल पर लक्ष्मी जी की स्थापना करे और शुद्ध देसी गाय के घी से दीप जलाए।
— मां लक्ष्मी जी की प्रतिमा के सामने इतर या खुशबूदार फुल रखिए।
— मां लक्ष्मी को गुलाब के इत्र छिड़क ने से धनलक्षी की प्राप्ति होगी।
— मोगरे के इत्र से जमीन के सौदे लाभदाई साबित होंगे।
— मां लक्ष्मी को चंदन का इत्र चढ़ने से भाग्योदय होगा।
— अगर आप दाम्पत्य जीवन में शांति चाहते हो तो मां लक्ष्मी के मंदिर में शृंगार अर्पित करे। जिससे आपका दामत्या जीवन में
समृद्धि बनी रहेगी।
गुरुवार को पहेली बनी हुई रोटी गाय को खिलाएं। जिससे आपके परिवार पर लक्ष्मी जी की कृपा जीवन भर बनी रहेगी।
जिस जगह आप अन्न संग्रह करते हे या फिर रसोईघर में ma लक्ष्मी की छोटी सी प्रतिमा लगाए जिससे आपके घर में कभी एन्न की कमी नहीं होगी।
रात को 9 से 11 के बीच मां के सामने दिया जलाए और उनकी आराधना करे, स्लॉक का 108 बार उच्चारण करे, ऐसा माना जाता है की इन उपायों से लक्ष्मी जी आपके घर स्थाई निवास करती हे।
