कुछ साल पहले तक नोकिआ भारत के मोबाइल मार्किट का बादशाह था. समय के साथ न बदलने की वजह से नोकिआ को मार्किट का साथ नही मिला और उनका मार्किट धीरे धीरे कम हो गया. एक वक्त था जब हर दूसरा फोन नो किया का हुआ करता था. नोकिआ अपने मजबुताई या अच्छी बिल्ट क्वीलिटी के लिए जाना जाता था. मगर अब नोकिआ मे फिर से एक बार अपने पैर जमाने की कोशिशे कर रहा हे.

2022 टेक इवेंट के दौरान, Nokia ने Nokia C21 और Nokia C21 Plus के साथ Nokia C2 2nd Edition मार्किट मे धूम मचने के लिए आ मोबाइल हल ही मे यूरोप मे बेचा जा रहा हे, इससे अनुमान हे की कुछ ही वक्त मे यह भारत मे लॉन्च हो सकता हे. यूरोप मे इस फोन की कीमते करीब 79 युरो हे 7000 आसपास। सस्ता होने के साथ साथ इसकी बैटरी भी शानदार हे इसमे 2400 mAh की बैटरि हे.
इस फोन मे 5.7 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेसोलुशन भी शानदार 960 x 480 पिक्सल है। साथ ही इस फोन मे 1.5GHz का प्रोसेसर दिया गया हे जो की मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर हे. यह फोन 1 GB और 2GB रैम के साथ उपलब्ध हे. इसमे तकरीबन 32GB का स्टोरेजदिया गया हे. जरुरत पड़ने पर इसमे माइक्रो SD भी लगा सकते हे.
इस फोन मे लेटेस्ट एड्रॉइड 11 गो वर्जन हे. इसके आलावा इस फोन मे फ्रंट मे 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और 5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा दिया गया हे. इसमें दी गई 2,400mAh की बैटरी रिमूवेबल हे. जरुरत पडने पे आप इसे चेंज कर सकते हे. इन सब फीचर्स के आलावा 4G LTE, 2.4GHz वाई-फाई, GPS, एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैसे कही फीचर्स हे.