भूल जाइए GB, इस BSNL प्लान में 4TB तक डेटा, मिल रही 500 रुपये की छूट

News

जब ब्रोडबेंड सुविधा की बात आती है तो जहें में jio, airtel जैसी कंपनी का खयाल आता है| लें ब्रोडबेंड की दुनिया में अभी भी BSNL इन दोनों दिग्गज कंपनियो को टक्कर दे रहा है| आज के समय में 300 एमबीपीएस की हाई स्पीड इन्टरनेट सुविधा तीनो कंपनिया देती है, लेकिन तीनो के प्लान में क्या खास है और क्या क्या बेनिफिट मिलते है वह हमें जान लेने चाहिए| तो चलिए आपको तीनो कंपनियो के प्लान के बारेमे जानकारी देते है|

BSNL का 300 MBPS वाला प्लान

इस प्लान को शुरू करने के लिए आपको महीने के 1499 रुपये भरने होंगे| आपको सामने 300 एमबीपीएस हाई स्पीड के साथ 4TB डेटा मिलता है| इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड डाउनलोड और अनलिमिटेड कालिंग की भी सुविधा मिलली है| BSNL इसके साथ डिज्नी प्लस होस्टार का एक्सेस भी फ्री में देता है| इसके अलावा पहले महीने पर आपको 500 रुपये की छुट भी इस प्लान में मिलती है|

Airtel का 300 एमबीपीएस वाला प्लान कितने में मिलता है?

आपको बतादे की airtel भी अपने ग्राहकों को 300 एमबीपीएस वाला प्लान मुहैया करवाती है| इसमें महीने का शुल्क 1499 रुपये रखा गया है| 1499 रुपये खर्च करने के बाद कंपनी की और से आपको 300 एमबीपीएस का हाई स्पीड इन्टरनेट और 3.5TB का डेटा मिलता है| इसके साथ साथ कंपनी अपने ग्राहकों को Amazon prime video, Disney+ hotstar और Airtel thanks benefits का एक्सेस भी देती है|

Jio के 300 एमबीपीएस वाले प्लान की कीमत कितनी है?

Jio आज के समय में अच्छी सर्विस और लुभावने प्लान देकर ग्राहकों को अपनी और खिंच रहा है| आपको बतादे की दोनो कंपनियो की तरह ही jio के 300 एमबीपीएस वाले प्लान की कीमत 1499 रुपये है, लेकिन इसमें आपको 3TB डेटा ही मिलता है| इसके आलावा कंपनी आपकी Netflix, Amazon prime video और Disney+ hotstar का एक्सेस भी देती है| Netflix दूसरी दोनों कंपनियो में नहीं है जो jio अपने प्लान के साथ दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *