बीवी और बाप की कमाई पे पलनेवाले तुझे क्या पता दुनियादारी”अभिषेक बच्चन पे भड़के सरकारी कर्मचारी

News

“दसवी” मूवी OTT प्लेट फॉर्म NETFLIX पर रिलीज हो गई है| फिल्म में तिन सितारे नजर आ रहे है, अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर| अभिषेक बच्चन इस फिल्म में गंगाराम चौधरी नाम के राजनेता का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है| गंगाराम चौधरी अपनी दसवी की परीक्षा जेल मेसे दे रहे है| इस फिल्म में एक राजनेता जो जेल में उसके धवारा दसवी पास करने की मसक्कत को दिखाया गया है|

फिल्म 7 अप्रेल को रिलीज हो गई है, कई लोगने इसे देखभी लिया होगा, वही कई लोगो ने अभी इसको देखा नहीं होगा| अभिषेक बच्चन दसवी पास करते है या नहीं वह आप मूवी देखके ही जान लीजियेगा| मूवी का ट्रेलर जब लोंच करा गया तब अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की पनकी लिख कर शेयर करी थी| जिसमे लिखा है की “मेरे बेटे , बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे , जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे , वो मेरे बेटे होंगे|”

दसवी मूवी को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है| लेकिन आपको बतादे की कई फिल्म क्रिटिक ने इस मूवी पर अच्छे रिव्यू नहीं दिए है| जिस पर यामी गतम गुस्सा भी हुई थी| इस फिल्म में अभिषेक बच्चन यानि की गंगा राम चौधरी एक घोटाले की वजह से जेल में जाते है| वहा पर वह दसवी कक्षा पास करने की ठान लेते है और कहते है की जब तक दसवी पास नहीं करूँगा तब तक CM नहीं बनूँगा|

सोशियल मिडिया पर बेरोजगारी पर ट्रेंड चल रहा है, उस बिच डॉक्टर कुमार विश्वास ने कहा था की “अभिषेक बच्चन जरा तो सोचिए उन बच्चों के बारे में दिल पर हाथ रखकर, कि जो बच्चे मेहनत से पढ़कर, प्रतियोगी परीक्षाएं पास करके भी, सरकारी काहिली के कारण वर्षों-वर्ष से अपनी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं । सोचिए कि उनके लिए जीवन कितना कष्टकर हो रहा होगा?  किसी भी दल-नेता के प्रति समर्पित रहो पर सरकारों से सरोकारों के सवाल तो पूछो ! सरकारें देश नहीं हैं यारों ! आनी-जानी हैं|”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *