बोहत ही कम कीमत पर मिल रहा हे शानदार इ-स्कूटर, बैटरी चार्ज करने की जंजट से मिलेगा छुटकारा! भारत का पहला बिना बैटरी वाला E-Scooter

Informational News

इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट तेजी से आगे बढ़ रहा है| ऐसे में कई कंपनिया अपनी किस्मत इस मार्किट में आजमा रही है| कंपनिया नए नए तरीके खोज निकालकर अपनी और ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ में लग गई है| एक ऐसे ही बेहद खास तरीके के साथ बेंगलोर की एक कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लोंच कर दिया है| इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है|

आम तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक कमी यह है की इसमें कुछ किलोमीटर के बाद बेटरी को चार्ज करना होता है और उसके लिए काफी समय लग जाता है| यही एक कमी को दूर करके बेंगलोर की “बाउंस” कंपनी ने आना इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लोंच कर दिया है| अब आपको बाउंस कंपनी के स्कूटर की बेटरी को चार्ज नहीं करना होगा| कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम “बाउंस इन्फिनिटी इ1” रखा है|

बाउंस इन्फिनिटी इ1 की एक्स शोरूम कीमत 45 हजार रुपये रखी गई है| इस स्कूटर को आप 499 रुपये देकर प्री बुक करवा सकते है| अब आप सोचेंगे की बिना चार्ज किये कैसे स्कूटर को चलाया जा सकेगा| कंपनी ने इसके लिए एक अनूठा आईडिया सोचा है, जिससे ग्राहकों को अच्छा फायदा मिल सके|

बाउंस कंपनी ने बेटरी स्वेपिंग का तरीका इस स्कूटर के साथ आजमाया है| जो कोई व्यक्ति इस स्कूटर को चालता है उसे बेटरी ख़तम होने पर इसको स्वेप करना होता है| इसके लिए नजदीकी स्वेपिंग स्टेशन में जाकर नै बेटरी लेकर स्कूटर में डालनी होती है| इसके लिए ग्राहक को कुछ पैसे कंपनी को देने होते है|

बाउंस कंपनी का दावा है की अभी तक कंपनी के साथ 200 स्वेपिंग स्टेशन जुड़ चुके है| कंपनी ने अभी तक 5 लाख बार बेटरी स्वेप भी करली है और 2 करोड़ किलोमीटर का सफ़र भी तय कर लिया है| बाउंस कंपनी की यह पहल ग्राहकों को कितनी पसंद आने वाली है वह देखनेकी बात होगी| कंपनी अपना स्वेपिंग नेटवर्क बढ़ाने के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने वाली है.इस स्कूटर की कीमते करीब 45000 से 75000 के बिच बताई जा रही हे. जिसमे बेटरी के साथ और बिना बैटरी के विकल्प हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *