नौकरी की है चिंता तो 1 लाख रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, सरकार करेगी 2.16 लाख रुपये की मदद

Informational

अगर आप अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते है तो अब आप आसानी से कर सकेंगे| आप यह सोचते होंगे की कारोबार शुरू करने के लिए बहोत सारे पैसो की जरुरत होती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा बिज़नस बताएँगे जिसमे कम लागत में आप अच्छी कमी कर सकोंगे| इसमें आपको 1 लाख रुपये का निवेश करना है और आम आसानी ने हर महीने 30 हजार रुपये कमा सकते है|

सरकार मुद्रा स्कीम के जरिये नए नए कारोबारों को मदद कर रही है| ऐसे में सरकार द्वारा कुछ प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करी गई है| इन प्रोजेक्ट मेसे एक प्रोजेक्ट ऐसा है जो केवल 1 लाख रुपये लगाकर शुरू किया जा सकता है| इस प्रोजेक्ट का लाभ लेकर आप आसानी से महीने के 25 से 30 हजार रुपये कमा सकते है|

1 लाख रुपये में शुरू होने वाला बिजनेस

मुद्रा स्कीम की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार यह प्रोजेक्ट है मेटल से बन्ने वाले प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस, इसमें आपको कटलरी, हेंड टूल और खेती में इस्तेमाल करे जाने वाले टूल बनाने होंगे| इन सभी टूल्स की डिमांड तो पुरे भारत में है, बस आपको केवल मार्केटिंग हो करनी है| प्रोजेक्ट की कुल लागत 3.3 लाख रुपये है जिसमे से आपको केवल 1 लाख रुपये देने है| बाकी के सरकार देगी आसन किस्तों पर|

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत, इसमें 1.8 लाख रुपये का सेटअप करने का खर्चा आता है| रो मटेरियल का खर्च 1.2 लाख रुपये आता है| यह रो मटेरियल 2 महीने तक चल सकता है| सेलरी और अन्य खर्च 30 हजार रुपये होंगे जिससे कुल खर्च 3.3 लाख रुपये का होगा| इसमे केवल आपको 1.14 लाख रुपये देने होंगे| सरकार बाकी पैसो मेसे 1.26 लाख रुपये टर्म लोन के जरिये और 90 हजार रुपये का वर्किंग केपिटल लोन देगी|

प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक इसमें महीने का 1.3 लाख रुपये का सेल्स होगा. जिसमे से खर्च 91,833 रुपये होगा| ग्रोस प्रॉफिट 38,167 रुपये होगा जिसमेसे 13% लोन व्याज 2340 हर महीने देना होगा और अन्य 1100 रुपयों का खर्च होगा| कुल मिलकर नेट प्रॉफिट 27 से 35 हजार रुपये के बिचमे होगा और आप आसानी से पैसे कम सकेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *