टीवी-फ्रिज पर कितनी बिजली होती है खर्च, इस तरह आसानी से लगाएं हिसाब

News

आम आदमी पर आजकल बहोत ज्यादा महंगाई का बोज आ गया है| ऐसे में आपके घर के खर्चो में कटौती करनी आवश्यक हो गई है| लेकिन आप समज नहीं पाते की कटौती करे तो करे किस्मे? आपको आपके घर में बिजली से चलने वाले उपकरण है उनका भी हिसाब रखना पड़ेगा| लेकिन हर एक उपकरण का अलग से हिसाब लगाना बहोत मुश्किल भरा काम है|

महीने के आखरी में आपको बिजली का बिल तो मिलता है लेकिन उसमे सभी उपकरणों द्वारा खर्च करी गई बिजली का हिसाब होता है| घर के सारे उपकरण कितनी बिजली खर्च करते है वह बिजली के बिल में नहीं होता है| आज हम आपको इस समास्या का समाधान इस लेख में देने जा रहे है|

घर में टीवी फ्रिज जैसे बिजली के उपकरण कितनि बिजली खर्च करते है?

आपको सबसे पहले समजना होगा की 1 यूनिट मतलब कितनी बिजली होती है| 1 यूनिट मतलब 1 किलोवोट बिजली, 1 किलोवोट बिजली मतलब 1000 वोट का कोई उपकरण 1 घंटे इस्तेमाल करने पर जो बिजली खर्च होगी| हर घर में पंखा, फ्रिज, टीवी, बल्ब, AC, लेपटोप, मिक्सर, आयरन और ट्यूब लाइट जैसे उपकरण तो होते ही है| आज हम आपको इन सबके द्वारा खर्च होने वाली बिजली के बारेमे बताएँगे|

9 वोट का 1 बल्ब 10 घंटे चलता है तो वह 90 वोट बिजली खर्च करता है| 60 वोट का 1 पंखा 12 घंटे चलता है तो 720 वोट बिजली यूज करता है| 1600 वोट का AC 5 घंटे चलता है तो वह 8000 वोट बिजली खर्च करता है| 50 वोट का लेपटोप 2 घंटे चलता है तो 100 वोट बिजली खर्च होती है| 200 वोट का फ्रिज 24 घंटे यूज होता है तो 4800 वोट बिजली खर्च होती है| ऐसे ही आप अन्य बिजली संचालित उपकरणों के वोट के हिसाब से किलोवोट निकाल सकते है और जान सकते है की कोनसा उपकरण कितने यूनिट बिजली की खपत करता है|

बिजली के बिल को कैसे गिना जाता है?

मान लीजिये की ऊपर के हिसाब से गिनती करके आपको दिन के करीब 15,000 वोट बिजली खर्च करते है तो इसे 1000 से भाग दीजिये आपको 15 जवाब मिलेगा यह आपके यूनिट हो गए| इसके हिसाब से महीने के 450 यूनिट होंगे| अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आपका बिल 450 यूनिट के हिसाब से 2 हजार रुपये के आसपास आएगा और शहरी इलाके में रहते है तप 2500 रुपये के आसपास आएगा|

एसी रोचक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *