चेकआउट के वक्त होटल से यह 5 चीजे घर ले जा सकते हे, पैसे भी नही देने होंगे!

Informational News

आज हममे से ज्यादातर लोक गुमने या दूसरे शहर मे जाते हे तो होटल का रूम बुक करवाते हे. आज होटल अपने ग्राहकोंको हर तरीके की सुविधा देने की कोशिश मे लगा हुआ होता हे. आज होटल मे टीवी, फ्रीज, AC, नहाने की और कॉस्मेटिक चीजे, नया खुशबूदार टोलिया, मॉर्निंग ब्रेक फास्ट जैसी कही सूविधा होटल के द्वारा अपने कस्टमर को दी जाती हे.

होटल मे कुछ लोग को यह गलतफहमी हो जाती है कि अगर वे होटल के कमरे के लिए भुगतान करते हैं, तो होटल में हर चीज पर उनका अधिकार है और होटल की चीजों का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हे. होटल से सब कुछ ले जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन कुक लोग कीमती सामान अपने बेग मे रख के निकल जाते हे, जो की ठीक नही हे.

अगर आप होटल मे ऐसा कुछ करते हे तो आप CCTV या आधार कार्ड की डिटेल्स से पकडे जा सकते हे और शर्मिदा होना या जेल जैसे सजा भी मिल सकती हे. मगर इस बिच कुछ ऐसी चीजे भी हे जिसे कटोमेर या मे या आप अपने घर ले जा सकते हे. आइये जानते हे ऐसी ही कक चीजे जिसे आप घर ले जा सकते हे. टूथपेस्ट और टूथब्रश: आज कल ज्यादातर होटल्स टूथब्रश और टूथपेस्ट जैसी सुविधा देते हे ऐसे मे बची हुई टूथपेस्ट अगर आप चाहे तो अपने साथ ले जा सकते हे.

आप को मिली हुई चाय कॉफी के पैकेट, शुगर के पैकेट आप अगर अपने साथ ले जाना चाहे तो ले जा सकते हे. इसके आलावा शेम्पू कंडीशनर, जैसी चीजे आपको दी जाती हे अगर वह बच जाती हे और आप उसे अपने साथ ले जाना चाहते हे तो ले जा सकते हे. इसके आलावा शेविंग किट या बआप जल्दी मे हे तो आप अपना ब्रेक फ़ास्ट  करवा सकते हे. नोट: होटल से कोई भी चीज फ्री मे लेने से पहले होटल के रिसेप्शन पर जरूर पूछतज कर ले.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *