चांदी की चमक बरकरार, सोने के दाम में ने किया बेहाल, जानिए कैसा है सर्राफा बाजार का हाल..

Uncategorized

सोने और चांदी के दामो में अक्सर बदलाव देखनेको मिलता है, लेकिन पिछले 2 दिनों से सोने के दामो में स्थिरता देखनेको मिली है, वाही चांदी के दामो में गिरावट देखनेको मिली है| सोने के दाम 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है वाही चांदी के दाम 62,300 रुपये प्रति किलो तक पहुच गए है| 22 केरेट सोने का दाम और भी कम है|

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार के दिन सोने के दामो में कोई बदलाव देखनेको नहीं मिला था, वाही चांदी के दामो में गिरावट देखनेको मिली थी| शनिवार को 24 केरेट सोने की कीमत 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की थी, जो रविवार के दिन भी बिना बदलाव के स्थिर बनी रही थी| सोमवार के दिन भी कोई फेरबदल देखनेको नहीं मिल रहा है|

शनिवार के दिन 22 केरेट सोने के दाम 47,300 रुपये थे, जोकी रविवार के दिन स्थिर रहे थे और उसमे कोई बदलाव देखनेको नहीं मिला था| लेकिन चांदी के दामो में गिरावट देखनेको मिली थी| शनिवार को एक किलो चांदी की कीमत 62,400 रुपये थी, जो रविवार के दिन गटकर 62,300 रुपये प्रति किलो हो गई थी| सोमवार के दिन चांदी के दामो में कोई बदलाव देखनेको नहीं मिल रहा है|

आपको बतादे की पिछले साल अगस्त में सोने की कीमते अपने उच्चतम स्तर पर पहुच गई थी| तब 10 ग्राम सोने की कीमत तकरीबन 55 हजार रुपये से ज्यादा पहुच गई थी| यह दाम 24 केरेट सोने का है| आपको बतादे की 22 केरेट का सोना सस्ता होता है और गहने बनाने में उसी का इस्तेमाल किया जाता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *