चांदी की कीमतो मे आई 11000 रुपये की कमी, चेक करे सोने चांदी की नई कीमते

Informational News

पिछले कुछ वक्त से सोने और चांदी की कीमते आसमान छू रही हे. सोने की कीमत जहा 55000 के पार थी वही चांदी भी 70000 रुपये से भी ज्यादा पर थी. मगर अब चांदी की कीमत तेजी से निचे आ रही हे. आपको बता दे की भारत में सोने चांदी का महत्त्व आज से नहीं मगर हजारो सालो से रहा हे. सदीओ पहले भी चांदी का उपयोग बर्तन बनाने के लिए, गहनों के लिए, रथ, सिहासन, मंदिर, सिक्के करंसी के तौर पे भी उपयोग मे ली जाती, घर मे सजावट के सामानो के लिए भी चांदी का इस्तेमाल होता था. आज भी यह महत्त्व कम नही हुआ.

आदिकाल से लेके आज तक चांदी की मांग भारत मे बनी रही हे. चांदी को लोग गहनों के साथ साथ निवेश के लिए भी खरीदते हे. महामारी के चलते लोगो ने सोने और चांदी में भरी निवेश किया था जिस वजह से उसकी मांग बाद गई और कीमतों में भरी तेजी देखि गई थी. अब धीरे धीरे यह कीमते कम होने लगी हे. चांदी की कीमत मे किचले कुछ ही वक्त मे 11000 की कमी देखि गई हे.

68000 से 70000 रुपये पे मिलने वाली चांदी आज सिर्फ 56800 के आसपास मिल रही हे. वही सोने की कीमत तकरीबन 51000 के आसपास हे. पिछले एक सप्ताह मे चांदी की कीमत मे तक़रीबन 3000 की कमी आई हे वही आज चांदी पिछले 2 साल के निचले स्टार पर हे. अगर आप चांदी या सोने मे निवेश करना चाह रहे हे तो अपने नजदीकी सलाहकार या विशेषग्न्यो की राय ले सकते हे.

वैश्विक स्तर पर चांदी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.17 डॉलर प्रति औंस हो गया। 100 ग्राम चांदी की कीमते तक़रीबन ५८०० के आसपास हे वही प्रतिकिलो चांदी की कीमते 56800 से लेके 58000 रुपये तक मिल रही हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *