गीला कपड़ा सही बताएगा LPG सिलेंडर में गैस मात्रा, आप भी ट्राई करें ये आसान Trick

News

गेस हमारे जीवन की एक बहोत जरुरी चीज बन गई है. क्युकी इसके बिना हम अपने लिए खाना पका नहीं सकते. गेस सिलिंडर का मूल्य भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इसमे हम गेस बहोत सोच समजकर यूज करते है. आज हम आपको एक इसी समस्या का समाधान देने जा रहे है जो आपको चिंता मुक्त कर देगी. जब हमारा खाना पाक रहा हो. तो अचानक गेस ख़तम हो जाये तो कैसा होगा? जरा सोच कर देखिये.

आपके घर में मेहमान आये हुए हो. घर में अच्छे पकवान बन रहे हो और अचानक ही गेस ख़तम हो जाये तो? उसमे भी अगर रात को इसी परेशानी का सामना करना पड़े तो बहोत बुरा होता है. आपने इसी समस्या का सामना अवश्य किया होगा. लेकिन आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप जान सकते हो की गेस सिलिंडर में अभी कितनी गेस बची है? वोभी सटीक जानकारी के साथ.

कुछ लोग सिलिंडर उठाकर उसके वजन का अंदाजा लगाते है. लेकिन यह सिर्फ अंदाजा ही होता है. इससे आप फंस भी सकते हो क्योकि यह सिर्फ अंदाजा ही होता है. आपने कई लोगो के मुहसे सुना होगा की जब गेस सिलिंडर मेसे गेस ख़तम होनेको होते है तो उसके फ्लेम का कलर नीले मेसे पिला हो जाता है और अंदाजा लगाते हैकि सिलिंडर ख़तम होने को आया है. लेकिन कई बार स्टव के बर्नर में प्रॉब्लम होनेकी वजह सेभी फ्लेम पिली हो सकती है. निचे हमने इसकी सचोट ट्रिक खोज निकाली है.

आपको सिर्फ एक भीगा हुआ कपडा लेना है. हिगे कपडे तो गेस सिलिंडर से लपेट लेना है. 1 मिनिट के बाद कपडा हटा लेना है. कपडा हटा लेनेके बाद थोड़ी देर सिलिंडर में ध्यान बनाये रखे. अब जितना सिलिंडर भरा होगा उतना भाग भीगा रहेगा और उसके ऊपर का हिस्सा जल्दी सुख जाएगा. एक चोक लेकर निशानी बनादे. दरअसल खाली भाग गरम होने की वजह से उस परसे पानी जल्दी सुख जाता है. जबकि भरे हुए भाग मेसे पानी थोड़ी देर बाद सूखता है. एसा करनेसे आपको सटीक जानकारी मिल जायेगी की आपका सिलिंडर कितना भरा हुआ है. इसे घर पर आजमाकर देखिएगा. और ख्याल रखे सिलिंडर को स्टव से अलग करदे और ध्यान से यह ट्रिक आजमाए.

इसी रोचक जानकारी हर रोज पाने के लिए,हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने मित्रो और परिजनों के साथ शेयर करना न भूले. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *