खुश खबरी अब किसानों को 6000 के साथ सालाना 36000 रुपये मिलेंगे! बस करना होगा यह आसान काम

Informational News

हर कोई अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंता में होता ही है| जब लोग नौकरी चालू करते हैं तो सबसे पहले अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचते हैं| पहले गवर्नमेंट जॉब में पेंशन मिलती थी लेकिन अब कई सरकारी नौकरी ऐसी है जिनमें रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलती है| लोगों के रिटायरमेंट प्लान को ध्यान में रखकर 2019 प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी| अगर कोई इसमें निवेश करता है तो 7 साल की उम्र के बाद उसे ₹36000 की सालाना पेंशन मिलेगी| इसके बारे में विस्तार से जानकारी नीचे बताई गई है|

पात्रता

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में 18 से लेकर 40 साल की उम्र तक के लोग इस में अप्लाई कर सकते हैं| जो लोग टैक्स पर करते हैं इसमें अप्लाई नहीं कर सकते हैं|EPFO, NPS और ESIC  के अंतर्गत नहीं होना चाहिए| जो व्यक्ति इस में अप्लाई करना चाहता हो, उसकी मासिक आय 15,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए| आवेदन कर्ता के पास खुद का सेविंग अकाउंट या फिर जनधन सेविंग अकाउंट होना जरूरी है|

डाक्यूमेंट्स

इस योजना का लाभ लेने के लिए यह डॉक्यूमेंट आवश्यक है| आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, सेविंग अकाउंट की बैंक पासबुक,  मोबाइल नंबर और आवेदन कर्ता का पूरा पता|

आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए maandhan.in/ shramyogi पर लॉगिन करें| इसके बाद “क्लिक हियर टू अप्लाई” ना ऊपर क्लिक करें और अपना एनरोलमेंट करने के लिए “सेल्फ एनरोलमेंट” पर क्लिक करें|उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इसमें दर्ज कराना होगा|  फिर “ प्रोसीड”  पर क्लिक करें|  उसके बाद आवेदन कर्ता का नाम, ईमेल आईडी, और कैप्चा कोड मरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे उस में भरकर अपने जरूरी दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करें| फॉर्म पूरा देने के बाद इसकी प्रिंट जरूर से निकाल दे|

कितना प्रीमियम आएगा?

अगर आवेदन कर्ता की उम्र 18 साल है तो उसे महीने के ₹55 प्रीमियम भरना होगा| अगर 25 साल है तो उसे ₹80 प्रति महीने भरने होंगे| 40 साल के लोगों के लिए हर महीने ₹200 बढ़ने होगी| जितना पैसा आप लगाते हैं उतना ही पैसा सरकार इसमें निवेश करती है|

किसको मिलेगा लाभ?

इस योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं| जिनकी मासिक आय ₹15000 से कम है| सरकार ने इन लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक परेशानी ना उठानी पड़े इसीलिए इस योजना की शुरुआत की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *