क्या आप जानते है, 1 लीटर पेट्रोल में हेलीकाप्टर कितना माइलेज देता है, इतना की आप सोच नही सकते…

News

हम जब भी बाइक, स्कूटर यार गाडी खरीदने जाते है तब सबसे पहले माइलेज का पूछते है. हमें फीचर तो जानने ही होते है लेकिन हमारे दिमाग में सबसे पहले माइलेज ही गुमता रहता है. क्यों की हर एक इंसान को गाडी या बाइक चलने के लिए उसमे पेट्रोल या डीजल डलवाना पड़ता है और पेट्रोल और डीजल पैसे से आता है. हम माइलेज की जानकारी से हिसाब लगते है की हमें यह गाडी या बाइक हमारे बजट के हिसाब से अछि रहेगी या नहीं.

अमूमन बाइक 40 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि गाडिया 15 से 22 तक का मिलेज देती है. लेकिन क्या आपको पता है की एक हेलिकोप्टर कितना माइलेज देता है? एक हेलिकोप्टर एक लीटर तेल में कितना सफ़र कर सकता है? नहीं? तो आज हम आपको इस लेख में इसकी जानकारी देंगे. हेलिकोप्टर में एक बेहद ही ताकतवर इंजन दिया होता है जो उसके साथ कई लोगो को लेकर उड़ता है|

वैसे तो दुनिया में कई तरह के हेलिकोप्टर मौजूद है| लेकिन हम आपको रोबिनसन हेलिकोप्टर के बारेमे जानकारी देने जा रहे है जो यात्रिओ के साथ उड़ान भरता है| रोबिनसन हेलिकोप्टर का दावा है की वह 180 से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ सकता है| अब जाहिर सी बात है इतनी तेज उड़ान होगी तो इंधन भी उतना ही खर्च होता होगा| तो आपको बतादे की रोबिनसन का यह हेलिकोप्टर 1 लीटर इंधन में करीब 3 से 4 किलोमीटर का सफ़र तय करता है|

रोबिनसन हेलिकोप्टर 1 किलोमीटर चलने के लिए करीब 300 मिलीलीटर इंधन का इस्तेमाल करता है जो अपने आपमें बेहद अच्छा माइलेज माना जाता है| इसकी कीमत की बात करे तो, रोबिनसन हेलिकोप्टर की कीमत 2 करोड़ रुपये है| हेलिकोप्टर के पावरफुल इंजन के हिसाब से यह माइलेज बहोत अच्छा माना जाता है| अगर आप ऐसी जानकारी भरी पोस्ट हररोज पाना चाहते है तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *