किसानों के लिए खुशखबरी! अब बिना गारंटी ले सकेंगे 1.60 लाख रुपये का लोन और भी कई फायदे, फटाफट जानिए कैसे?

News

किसानो की हर संभव मदद करने और उनको सहूलियत पहुचाने के लिए, सरकार हरवक्त तैयार रहती है| किसानो को मदद करने हेतु कई योजनाये सरकार द्वारा किसानो को दी जाती है| आर्थिक मदद करने के लिए कई तरह की सब्सिडी वाली योजनाये भी सरकार दे रही है| आज हम एक ऐसी योजना के बारेमे बता रहे है, जिसमे 1.60 लाख रुपये बिना गारंटी के मिल रहे है|

यह योजना हरयाणा सरकार ने अपने किसानो के लिए जारी करी है| इस योजना का नाम पाशी किसान क्रेडिट कार्ड नाम दिया है| यह योजना एक तरह से किसान क्रेडिट कार्ड के जैसे ही काम करती है| लेकिन इस योजना में पशुओ पर लोन दी जाती है| इस योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा और खास बात यह है की 1.60 लाख रुपये तक कोई गारंटी नहीं देनी होगी|

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की खास बाते

कुल आपको 3 लाख रुपये तक इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होंगे| इसमें एक गे के ऊपर 40,783 रुपये, भेंस पर 60,249 रुपये, भेद – बकरी के ऊपर 4063 रुपये और एक मुर्गी के ऊपर 720 रुपये लोन दिया जाएगा| इसमें आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरुरत होती है|

आवेदन करता हरियाणा का निवासी होना चाहिए, इसके अलावा आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, पेन कार्ड और आईडी कार्ड होना अनिवार्य है| इसके अलावा मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो कीभी जरुरत होती है|

3 लाख रुपये तक की लोन पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में 4% व्याजदर रखा गया है| केंद्र सरकार की ओरसे 3% व्याजदर में छुट मिलती है| जिससे किसानो को फायदा मिलता है|

ऐसी योजनाये किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के हेतु जारी करी जाती है| ऐसा करने से किसान अपने दम पर सक्षम होगा और इसके साथ साथ देश की उन्नति भी होगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *