कार के फ्रंट ग्लास पर भांप जमने से रहते हैं परेशान, तो अपनाएं ये ट्रिक

Informational News

ठंड का मौसम शुरू हो गया है, वैसे तो ठंड का मौसम बहोत अच्छा होता है घुमने के लिए, लेकिन घुमने के समय एक बहोत बड़ी समस्या हमें सताती है| हम जब भी ठंड के मौसम में गाडी लेके निकालते है तो गाड़ी की विंडशील्ड पर भांप जैम जाती है, जिसके करण हमें देखनेमे बहोत परेशानी होती है| शर्दी के समय में यह परेशानी काफी आम है|

लेकिन इस आम परेशानी के चलते कई बड़ी दुर्घटनाये होती है और कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है| आज हम आपको इस परेशानी का समाधान देने जा रहे है| ठंड के इस मौसम के कोहरे की वजह से विंडशील्ड पर भांप जैम जाती है और उसे दूर करना बहोत आवश्यक होता है|

ठंड के मौसम में गाडी की विंडशील्ड परसे भांप को ऐसे करे दूर

आप अपनी गाडी की विंडशील्ड को क्लियर करने के लिए बाजार में मिल रहे एंटी फोग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते है| ऐसे एंटी फोग पप्रोडक्ट आपको आसानी से ऑनलाइन भी मिल जायेंगे| इन प्रोडक्ट को कपडे की सहायता से गाडी की विंडशील्ड पर लगाया जाता है| एक बार विंडशील्ड पर यह प्रोडक्ट लगने के बाद अपना काम खुद कर लेते है और विंडशील्ड पर भांप नहीं जमने देते है|

अगर आपको अर्जंट कही जाना है और आपके पास एंटी फोग प्रोडक्ट मंगवाने का समय नहीं है तो आप अपनि गाडी के विंडो ग्लास एडजस्ट करके भांप को दूर कर सकते है| यह तरीका आप आसानी से अपना सकते है और आपको किसी प्रोडक्ट की जरुरत भी नहीं पड़ेगी| आपको अपनी गाडी के विंडो ग्लास को एडजस्ट करना है और गाडी के अन्दर के तापमान को बाहरी तामपान के साथ एडजस्ट करना है|

एक और उपाय है जो आपकी गाड़ीमें पहले सही मौजूद है| आपको अपने गाडी का हीटर शुरू करना है और उसे अपनी गाडी की विंडशील्ड की तरफ रखना है| आपकी गाडी का विंडशील्ड जैसे ही गरम हवा के संपर्क में आएगा, तुरंत ही भांप विंडशील्ड से दूर हो जायेगी| इसके अलावा अगर आपकी गाडी में डीफोगर है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *