पिछले 2 सालो मे OTT प्लेटफार्म ने कामियाबी के साथ सातह लोगो का दिल भी जीता हे और तारीफे भी पाई हे. ओटीटी पर आये दिन नाइ वेब्सिरिज आती रहती हे जिससे मनोरंजन मे कोई कमी न हो. फॅमिली, ड्रामा, थ्रिल, एक्शन के साथ कुछ वेब्सिरिज ऐसी भी हे जिन्हे परिवार के साथ देखना मुश्किल हे. OTT प्लेटफार्म पे काफी कम रेस्ट्रिक्शन होने से गालिया और बोल्ड सिन आम हे. कुछ सीरीज तो ऐसी हे जिनको परिवार के साथ देखने जाओ तो शर्म से पानी पानी हो जाओ.

आइये जानते हे ऐसी वेब सीरीज जिनमे बोल्ड सीन्स का ऐसा तड़का लगाया गया है कि देखने वालो के पसीने छूट जाये। इनमे सबसे पहले आती हे ‘गन्दी बात’ gandii baat, यह वेब सीरीज ऑल्ट बालाजी और zee 5 पे दिखाई गई हे. आपको बता दे की इसकी 5 वेब सीरीज हे जिनमे 24 एपिसोड हे. इस सीरीज को B-ग्रेड सीरीज के दर्जे मे रखा गया हे. इससे ही आप अनुमान लगा सकते हे की यह सीरीज कितनी इंटिमेंट होगी।
गन्दी बात को परिवार के साथ देखने की हिमत भारत की चंद परिवार ही कर सकते हे, इससे आप अंदाजा लगा सकते हे की यह सीरीज कितनी बोल्ड होगी. जहा गन्दी बात ने इंटिमेट सीन्स की सारे हदे पार कर दी हे वही, इसी लिस्ट मे कही और सीरीज भी मौजुद हे जैसे की सेक्रेड गेम्स, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सेक्रेड गेम्स को काफी पसंद किया गया मगर यह सीरीज भी बोल्ड सिन से दूर नही रही.
इसके अलावा कियारा आडवाणी की लस्ट स्टोरीज मे भी काफी बोल्ड सीन हे. इस सीरीज के कुछ सीन सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होचुके हे. इस सीरीज को देखने से पहले भी आपको प्राइवेसी का ध्यान रखना पड सकता हे. ऐसी ही एक सीरीज बेकाबू भी हे. प्रिया बनर्जी की ‘बेकाबू’ वेब सीरीज मे कही बेड सिन शामिल किये गए हे. हर सीजन ज्यादा इंटिमेंट होती जा रही हे. वही मिर्जापुर मे भी कही इंटिमेंट सिन दिखाए गए हे.