एक रुपये वाले स्टॉक ने मात्र 1 साल में दिया 7000% का रिटर्न, ₹1 से बढ़कर हुआ ₹71 का, क्या आपके पास है?

Informational News

शेयर बाजार में ऐसे कई पेनी स्टोक है जो काफी अच्छा रिटर्न दे रहे है| पेनी स्टोक में निवेश करने से पहले हमें कंपनी का फंडामेंटल अच्छी तरह से देख लेना चाहिए| अन्यथा आपको नुकसान भी हो सकता है| आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारेमे बताने जा रहे है जिसने 1 साल में 7000% का रिटर्न दिया है|

हम बात कर रहे है Simplex Papers की, कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशको को 7000% का रिटर्न दिया है| यह शेयर पिछले एक साल में 1 रुपये से बढ़कर 71 रुपये तक पहुच गया है| हालंकि पिछले कुछ दिनों से इसमें बिकवाली देखनेको मिल रही है|

पिछले महीने कंपनी के शेयर ने अपना ओल टाइम हाई 122 रुपये के स्तर तो छुआ था, लेकिन उसके बादसे शेयर की कीमत में गिरावट देखनेको मिली है| पिछले हफ्ते के पांचो दिनों में शेयर ने लोअर सर्किट मारी थी और 71 रुपये के आसपास आकर स्थिर हुआ था| एक हफ्ते में यह शेयर 14% गिरा है|

हम इसके रिटर्न की बात करे तो, पिछले एक महीने में Simplex Papers के शेयर ने 2.5% का रिटर्न दिया है, वही पिछले 6 महीनो में कंपनी के शेयर ने 1500% का रिटर्न दिया है, जब शेयर की कीमत 4.41 रुपये की थी| लेकिन कंपनी के शेयर ने एक साल में बेहतरीन 7000% का रिटर्न दिया है|

आपको बतादे की अगर किसीने इस कंपनी में 1 हफ्ते पहले 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो वह आज 86 हजार रुपये हो गए होते| अगर 1 महीने पहले 1 लाख निवेश करे होते तो आज वह 1.02 लाख रुपये हो गए होते| ऐसे ही अगर 6 महीने पहले किसीने इसमें 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो वह आज 16 लाख रुपये बन गए होते| ऐसे ही अगर किसीने 1 साल पहले इसमें निवेश करा होता तो आज वह 71 लाख रुपये बन गए होते|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *