अब बिना तार के घर-घर दौड़ेगी बिजली! माइक्रोवेव से 1 किमी तक भेजी 1.6 kW इलेक्ट्रिसिटी, वायरस की जरुरत ख़त्म हो जायेगी?

Informational News

अगर आप से कहा जाये के मोबाइल नेटवर्क की तरह बिजली भी बिना तार वायर आपके घर तक पॉच जाएगी और बिना तार के बिजली आपके उपकरण चलायेगे तो आपको शायद भरोसा नही होगा मगर अब यह सच हो गया हे.  वैसे तो इसकी खोज 1890 मे बडे वैगनयानिक टेस्ला ने की थी. जिसे टेसला कोइल के नाम से भी जाना जाता था.

टेसला की मृत्यु के बाद इस बात पर किसी ने ज्यादा खोज नही की. मगर  हुए एक रिसर्च मे ऐसी ही टेस्ला कोइल बना के सफलतापूर्वक बिना तार के बिजली भेजी गई थी. यूएस नेवल रिसर्च लेबोरेटरी ने US आर्मी रिसर्च फील्ड मे माइक्रोवेव बीम का उपयोग करके ऐसी ही कोइल बनाई, इसे एक किलोमीटर से अधिक 1.6 किलोवाट बिजली भेजी गई। वैगनानिको ने बताया की इसके लिए उन्होंने टेसला द्वारे बनाये गए सिद्धांतो को ही फॉलो किया था. 1890 मे सबसे पहले टेसला बिना तार के बिजली भेजने मे कामियाब हुए थे.

कही देश इस तरह के प्रयोग करते रहे हे, मगर किसी को पूर्ण सफलता नही मिली थी. मगर अब कमियाभी मिली ह और बिना तार बिजली भेजना संभव हुआ हे. इस सिद्धात के तहत बिजली को माइक्रोवेव में परिवर्तित किया जायेगा, जिसे रिसीवर पर एक बीम में केंद्रित किया जाता है। केंद्रित करने के बाद एक आरएफ डायोड के साथ एक एक्स-बैंड डाईपोल एंटीना होता है। जब माइक्रोवेव रेक्टेना से मिलते हे या टकराते हे तो एलिमेंट करंट उत्पन्न होता हे. अमेरिकन रक्षा मंत्रालय इसे विकसित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा हे.

अगर यह तकनीक सफलतापूर्वक आए गई तो, आप सोच सकते हो की इससे कितना बडा फायदा होने जा रहा हे. बिना तारकेबल के इलेक्ट्रिसिटी सीधा आपके घर तक पोहच जाएगी। WiFi की तरह बिजली से सभी उपकरण चलाये जा सकेगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *