अगर आपका फोन पानी में गिर जाता है तो ऐसे निकाले पानी बहार| चावल में फोन डालने का सच जाने!

Informational

आज कल हमारे सबके पास स्मार्टफोन हो गए है| स्मार्टफोन पहले के फोन के मुकाबले महंगे भी होते है| स्मार्टफोन को अच्छे से रखना भी पड़ता है, क्यों की वह नाजुक होते है| कई बार गलती से हमारा सम्र्त्फों पानी में गिर जाता है, और फोन में पानी गुस जाता है| ऐसे में कई लोग फोन को चावल में रखने की सलाह देते है| इसके पीछेकी सच्चाई क्या है और फोन को पानी में गिर जाने के बाद क्या करना चाहिए वह हम आपको इस लेख में बताएँगे|

अगर आपका फोन पानी में गिर जाए तो क्या नहीं करना चाहिए?

  • अगर आपका फोन पानी में गिर जाता है तो उसे चावल में नहीं डालना चाहिए| जी हा यह सच है| आपने कई जगह पर सुना होगा की चावल में फोन को 24 घंटो तक रखनेसे फोन का पानी चावल सोख लेता है, लेकिन यह सच नहीं है| चावल आपके फोन को ख़राब भी कर सकता है, क्यों की चावल में चावल का बारीक दाने फोन के चार्जिंग पोर्ट, केमेरा, स्पीकर जैसी जगहों पर गुस जाने से फोन ख़राब हो सकता है|
  • फोन को पानी मेसे निकाल ने के बाद तुरंत उसको चार्ज पे ना लगाये| फोन के चार्जिंग पोर्ट में सुई, कोटन बड, टूथ पिक जैसी चीजो का इस्तेमाल पानी निकालने में न करे| फोन के पोर्ट्स में फूंक बिलकुल भी न मारे या ब्लोवर या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिलकुल भी न करे| ऐसा करने से पानी और अन्दर तक चला जाता है और सर्किट को नुकसान पहुचाता है|
  • फोन को हिलाके पानी निकलने की कोशिश नहीं करनी है| इससे पानी अन्दर फ़ैल जाता है| कुछ लोग फोन को तपती धुप में रख देते है| ऐसा बिलकुल भी न करे| इससे फोन का पानी तो सूखता है लेकिन, धुप की हिट की वजह से फोन के अंदरूनी कोम्पोनेंट्स में काफी नुकसान पहुचता है| सबसे ज्यादा बेटरी पर इसका असर पड़ता है|

फोन पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए?

  • अब हम आपको ऐसी चीजे बताएँगे जिससे आपका भीगा फोन बच सके| सबसे पहले फ़ोन को स्विच ऑफ़ करदे| अगर आपका फोन स्वीमिंग पुल के पानी में गिरत है, या फिर निम्बू पानी में गिरता है या फिर समुद्र के पानी में गिरता है या फिर नार्मल पानी में गिरता है तो सब में अलग अलग प्रोसेस को अपनाना पड़ेगा|
  • अगर आपका फोन नार्मल पानी, मतलब पिने वाले पानी में गिरता है तो ऐसे में एक टावल लेकर उसके ऊपर फोन को रख देना चाहिए| इसके अलावा फोन को छाँव में रख देना चाहिए| जिससे धीरे धीरे पानी सुख जाएगा|
  • अगर आपका फोन किसी अन्य पानी में गिरता है, मतलब की आपका फोन ऐसे पानी में गिरता है जिसमे किसी भी तरह का नमक हो तो सबसे पहले फोन को बंध करके, फोन के सारे पोर्ट्स को टावल से साफ़ करदे, उसके बाद फोन की रिमुवेबल साड़ी चीजे निकाल देनी चाहिए| जैसे की सिम ट्रे, बेटरी जैसी चीजे और छाँव में सूखने के लिए छोड़ दे|
  • सबसे तगड़ा रास्ता है, फोन को सिलिका के दानो से सुखाना| जब आप कुछ नै चीज लेते है तो आपको उसके अन्दर सिलिका का एक पेकेट मिलता है| फोन के आसपास सिलिका को रखने से फोन के अन्दर का पानी सिलिका जल्दी सोख लेता है और आपका फोन बच जाता है|
  • अगर फोन में पानी गुस गया है तो फोन को एक कपडे जैसी ठेली या फिर आपके मोज़े में दाल कर वेक्यूम क्लीनर से उसके अन्दर का पानी निकालने की कोशिश करनी चाहिए, वेक्यूम सारा पानी सोख लेगा|

एसी अजब गजब जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *